दरभंगा  : भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनों के साथ टेलिविज़न पर सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात – मिथिला सिटी न्यूज़ 

दरभंगा  24 फरवरी 2019

रिपोर्ट : रतन कुमार झा ।

बेनीपुर प्रखंड के अंबेडकर चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम आज बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बेनीपुर के पूर्व विधायक गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता के साथ टेलीविजन लगाकर सुना उसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने मन की बात के कुछ अंश कार्यकर्ताओं के बीच में रखें और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा, दोस्तों, चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखरी रविवार को होगी।


श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा आप सब के साथ एक ऐसे दिल को छूने वाले अनुभव के बारे में बात करना चाहता हूं जो पिछले कुछ दिनों से मैं महसूस कर रहा हूं। कुछ दिन पहले मैं काशी गया था । वहां मुझे दिव्यांग भाई-बहनों के साथ समय बिताने का मौका मिला। उनसे कई विषयों पर चर्चा हुई और उनका आत्मविश्वास वाकई प्रभावित करने वाला था-प्रेरक था।

पीएम ने कहा, हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई का जन्म 29 फरवरी को हुआ था। सहज, शांतिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी, मोरारजी भाई देश के सबसे अनुशासित नेताओं में से थे। मोरारजी भाई देसाई के कार्यकाल के दौरान ही 44वां संविधान संशोधन लाया गया। यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि इमरजेंसी के दौरान जो 42वां संशोधन लाया गया था, जिसमें सुप्रीमकोर्ट की शक्तियों को कम करने और दूसरे ऐसे प्रावधान थे, उनको वापिस किया गया।
श्री ठाकुर ने कहा पटना में प्रस्तावित 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए द्वारा संकल्प रैली को कार्यकर्ताओं सफल बनाने में जुट जाएं बूथ स्तर की बैठक करें श्री ठाकुर ने कहा एनडीए की रैली में लाखों लोग कुच करेंगे । इसको लेकर कार्यकर्ता कमर कस ली है जगह जगह बैठक की जा रही है।

उन्होंने कहा एनडीए की संकल्प रैली नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सुरक्षित व बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा गांधी मैदान में प्रधानमंत्री जी को सुनने लाखों लोग पहुंचेंगे और यह रैली एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राम पदारथ ठाकुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम झा संतोष झा भगवान जी पासवान राजीव झा प्रवीण झा पवन कुमार महतो शिवकुमार यादव अजय कुमार पासवान नटवर झा सुरेंद्र साहनी विंदेव साहनी गंगा महतो राम किशोर झा मदन महतो कालिदास अमरनाथ शर्मा अनिल झा घनानंद झा दिनेश चौधरी सूर्यकांत रमेश रामविलास ठाकुर विनोद कुमार साह विपिन कुमार झा देवीलाल साह प्रदीप कुमार झा संजय कुमार अरुण कुमार राम नवीन झा राकेश कुमार विक्रम झा राधेश्याम झा प्रताप पासवान रामविलास राम भरोसी पासवान उपेंदर पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …