वैशाली 29 नवंबर 2018
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी- हजीपुर, वैशाली ।
बिहार: मुजफ्फरपुर, डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के प्रोफेसर सह सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर मोनाजीरउददीन अब इस दुनिया मे नही रहे । उनकी जनाजे की नमाज 30 -11- 2018 को बाद नमाज जुमा वैशाली जिले के बलिंगाव थाना अंतर्गत तेनदा कब्रिस्तान मे अदा की जाऐगी । मालूम हो कि कल रात लम्बे इलाज के क्रम मे कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी हॉस्पिटल मुम्बई मे मौत हो गई है ।
इनके अकासमिक मृतु पर विधायिका प्रेमा चौधरी, राज्य सभा संसद डाक्टर अशफाक करीम ,मुखिया मोहम्मद अनवर हुसैन, समाज सेवी आदिल अब्बास , इम्तियाज अहमद जावेद , डाक्टर रिजवान अहमद , ऐजाजी डाक्टर मकबुल अहमद ऐजाजी पत्रकार अंजुम शहाब ,इम्तियाज अहमद, पूर्व जिला परिषद सदस्य फैयाज अहमद , अशरफी राय, मनोज कुमार, प्रेम चन्द्र राय ,कांग्रेस नेता मोहम्मद शोएब सहित दर्जनो नेताओ एव बुद्धि जिवियो ने शोक व्यक्त किया है । और कहा कि इनके मृत्यु से समाज एक कर्मठ शिक्षा वीद समाज सेवी खो दिया है।