मिथिला सिटी न्यूज़
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
सामस्तीपुर,ताजपुर : बंगरा थाना की पुलिस ने हत्या काण्ड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुबार के दिन जेल भेज दिया। जेल भेजे गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना निवासी मो०अफरोज उर्फ गिन्नी के रूप में बताई गई है। जानकारी देते हुए थानांध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत के डीह सरसौना गांव में बीते 25 मार्च की सुवह अपराधियों ने डीह सरसौना निवासी मोo जफरूल हक (60) को गोली मार कर हत्या कर दिया था। उक्त हत्या कांड में मो० अफरोज उर्फ गिन्नी नामजद अभियुक्त था,जिसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।