दरभंगा
15 मई 2023
रिपोर्ट: राहुल कुमार झा “विक्की”
दरभंगा: जिले के सिंघवाड़ा प्रखंड के निकाशी गांव में सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया, कुमारी कन्याओं के द्वारा पास सरोवर से कलश भर कर कथा स्थल पर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया है।
कलश शोभा यात्रा में भारी संख्या पुरूष – महिलाओं ने भाग लिया तथा जय श्री राधे कृष्णा के नारे से पुरा गांव भक्तिमय बना हुआ था।
वहीं शाम के 5:00 बजे से वृंदावन से आए कथावाचक सत्यांशु महाराज के द्वारा भागवत कथा के ज्ञान रस का आरंभ किया जाएगा मौके पर ग्रामीणों में भारतेंदु झा विमल,ईश नाथ झा,अभय चंद्र मिश्र,भाग्य नारायण झा,संजय झा, राजेश झा, गंगा नारायण झा, समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।