मिथिला सिटी न्यूज़
08 अप्रैल 2023
समस्तीपुर (बिहार) : वर्दी वेलनेस फॉउंडेशन , लखनऊ (यू०पी० सरकार से निबंधित ) द्वारा समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को ‘राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया । डाक सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले समस्तीपुर प्रधान डाकघर के पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा डाक उत्पाद व सेवाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार व समस्त डाक सेवाओं की जानकारी , उनसे होने वाले लाभ तथा इन सेवाओं में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु देश में पहली बार निजी स्तर पर ‘जनसम्पर्क निरीक्षक आपके द्वार’, ‘डाक शिविर कार्यक्रम’ , ‘पोस्टल हेल्पलाईन ऑन मोबाइल कार्यक्रम’ , ‘भारतीय डाक आपकी सेवा में’ जैसी परियोजना बनाई व इसे संचालित भी किया ।
श्री सिंह ने देश में पहली बार डाक विभाग की प्राचीन पारंपरिक कार्यशैली से आगे बढ़कर अपनी विशेष आधुनिक कार्यशैली के माध्यम से एक ओर शहर से गाँव तक समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों तक डाक सेवा पहुँचाने का काम किया तो दूसरी ओर देश के नौनिहाल और भारत के भविष्य स्कूली बच्चे / बच्चियों को डाक विभाग के स्वर्णिम इतिहास तथा समस्त डाक उत्पाद व सेवाओं की जानकारी हेतु देश में पहली बार ‘डाक दर्शन’ कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर प्रधान डाकघर से की ।
इन जनोपयोगी डाक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इंटरनेट व आधुनिक कंप्यूटर युग में ईमेल , मैसेज जैसे बदलाव के परिणाम स्वरूप विलुप्त होती पत्र – लेखन कला के प्रति बच्चों का रुझान बनाये रखने व डाक जागरूकता हेतु जिले के दर्जनों स्कूल के बच्चें , बच्चियों व शिक्षकों को डाकघरों पर आमंत्रित कर डाक विभाग के समस्त उत्पाद , सेवा तथा कार्य प्रणाली की भौतिक जानकारी भी दी गई थी । जिससे लोगों द्वारा डाक सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया गया । इन्हीं सेवाओं और अन्य सामाजिक कार्यों के ऑनलाईन काउंसिलिंग ( मूल्यांकन ) और सत्यापन के पश्चात ‘ वर्दी वेलनेस फॉउंडेशन ‘ द्वारा यह ‘ राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2022 ‘ का सम्मान पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को प्रदान किया गया ।
इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया । बधाई देने वालों में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ० मिथिलेश कुमार ,डॉ० दीपक कुमार सिंह , गौरव कुमार , कुमारी अर्चना , प्रमोद शेखर वर्मा , निशांत कुमार सिंह , रौशन चौधरी , अविनाश कुमार , प्रकाश चौधरी , संतोष झा , रमेश शंकर झा , वंदना झा , संजीव झा , सुजीत चौधरी , रिज़वान खान , अजित कुमार शर्मा आदि दर्जनों लोग शामिल थें ।
रिपोर्ट : राजेश कुमार झा।
मो० 9973605076