मिथिला सिटी न्यूज़
रिपोर्ट : राजेश झा।
समस्तीपुर (बिहार) : समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में वर्ग 8 की 40 छात्र छात्राओं ने ट्यूनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा का शैक्षिक परिभ्रमण किया। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
इस कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य टी.एन.शर्मा की अध्यक्षता में मल्टी पर्पस हाल में शैक्षिक भ्रमण पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने दो तरफा संवाद संप्रेषण कर छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया।
इस अवसर पर रानी कुमारी के द्वारा गाए गए गीत सत्यम शिवम सुंदरम को सुनकर एवं बच्चों के अनुशासन को देखकर उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी नवोदय विद्यालय के बच्चों के साथ नृत्य, संगीत, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अप्रैल में साझा करें ताकि दोनों विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने दोनों विद्यालय के बच्चों के बीच गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने हेतु प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया ।मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय की शिक्षिका श्वेता कुमारी, बेला के विमल कुमार साह,छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
यहां से वाहन के द्वारा छात्र-छात्राएं डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा जाकर वहां की गतिविधियों, विभिन्न विभागों में जाकर वहां के अध्यापन के बारे में जाना, उद्यान को देखा एवम् प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया ।