समस्तीपुर 18 मार्च 2023
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर : शोषण- उत्पीड़न के खिलाफ, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने, बिजली, पेंशन आदि की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन होगा.
उक्त निर्णय सरसौना पंचायत के बच वार्ड-10 में ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रेम कुमार सिंह एवं संचालन उपेंद्र कुमार सिंह ने किया. बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं बतौर अतिथि मनोज कुमार राय एवं रामाशीष महतो उपस्थित थे.
सविता सिंह, सुनैना देवी, लुखिया देवीदेवी, नीता देवी, अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार, नागेश्वर राम, शत्रुधन सिंह, रामदयाल सिंह, राजीव कुमार, रामदेव सिंहसिंह, बिरजू राय, मुरारी झा, किरण कुमारी, अजय सिंह, चंदेश्वर कुमार, बैजनाथ राय, ललित राय आदि उपस्थित होकर बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में धांधली, पुलिस जुल्म एवं मनमानी समेत बिजली, मनरेगा,आवआस, जलापूर्ति आदि समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
27 मार्च को पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के समक्ष अनशन आंदोलन में भागीदारी दिलाने एवं 28 मार्च को भूमि, पर्चा, आवास, बिजली आदि को लेकर विधानसभा के समक्ष आहूत प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर खेग्रामस का शाखा का गठन किया गया. उपेंद्र कुमार सिंह को संयोजक एवं प्रेम कुमार सिंह को सह संयोजक चुना गया.