समस्तीपुर 17 मार्च 2023
रिपोर्ट राजेश कुमार झा।
समस्तीपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जिला बेला पंचरुखी में वर्ग आठ की वर्ग शिक्षिका रासदा फारुख के नेतृत्व में इस वर्ग की छात्र छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा समाप्ति के उपरांत स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए अपना बौद्धिक विकास कर विपरीत परिस्थितियों में भी अध्ययन जारी रखें।
इस अवसर पर रूपा कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया,जिसमे रंजना, रानी, सरिता आदि ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें मनोयोग से अध्ययन करने को कहा।
इस अवसर पर वर्ग 8 के सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अल्पाहार का आनंद लिया। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा, कैलाश राम, रेनू कुमारी, बीवी शकीला रहमान, विभा कुमारी, किरण कुमारी, कंचन कुमारी, कंप्यूटर विशेषज्ञ अनुपम कुमार आदि मौजूद थे।