समस्तीपुर 16 मार्च 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर : मोरवा विधायक रणविजय साहू ने बंगरा थाना के समीप चेक पोस्ट से हसनपुर सरसौना जाने वाली जर्जर सड़क का मुद्दा सदन में उठाया।विधायक ने जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों की ओर सदन का ध्यान विधानसभा निवेदन समिति के माध्यम से आकृष्ट कराया। कहा कि उक्त सड़क के मध्य विद्यालय स्थित है जिससे छात्र-छात्राओ को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।सड़क में गड्ढे रहने से राहगीरों मे दुर्घटना का भय बना रहता है।सड़क का अनुरक्षण अवधि भी पूर्ण हो चुका है।