समस्तीपुर 15 मार्च 2023
रिपोर्ट : राजेश कुमार झा।
समस्तीपुर (बिहार) : समाहरणालय सभाकक्ष समस्तीपुर में जिला बाल संरक्षण इकाई समस्तीपुर के तत्वावधान में विशेष किशोर पुलिस इकाई बाल एवम् बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस उपाध्यक्ष अमित कुमार, पूजा कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ,नेहा आर्य, श्रम अधीक्षक, आकाश ,सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा,अजय कुमार,स्टेट रिसोर्स पर्सन,गौरी शंकर झा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कार्यशाला का संचालन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया, जबकि पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत पूजा कुमारी, सहायक निदेशक ने किया। अपने संबोधन में पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों के जीवन में खुशियां लाने,संविधान अधिकारों का संरक्षण, हेतु पुलिस समाज के संरक्षक के रूप में कार्य करें, इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की गई, इसलिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसके बाद राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन अजय कुमार ने बच्चा कौन, इच्छा, आवश्यकता, अधिकार में अंतर, जुवेनाइल जस्टिस,बाल श्रम,बाल विवाह अधिनियम,बाल तस्करी अधिनियम,पुलिस के द्वारा बच्चों के प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर,किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम 2012 पर आधारित बिंदुओं पर दो तरफा संप्रेषण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।
इस अवसर पर प्रधान दंडाधिकारी स्वाति सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के साथ चाइल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर द्वारा संरक्षण देना है, उसके बारे में जानना, भयमुक्त वातावरण देकर उसे अपराध की दुनिया से बाहर करने हेतु कार्य करना है, उन्हें अभिभावकत्व एवं नए वातावरण का निर्माण करना है। उन्होंने निर्दोष होने की अवधारणा का सिद्धांत, गरीमा व योग्यता, सहायता का सिद्धांत, कौटुंबिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत, एकांत व गोपनीयता का सिद्धांत, अंतिम आश्रय के उपाय के रूप में संस्थानिककारण का सिद्धांत, पुनर्स्थापना का सिद्धांत नवीन प्रारंभ सिद्धांत नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत, नवीन प्रारंभका सिद्धांत, सुरक्षा का सिद्धांत आदि पर गंभीर चर्चा की ।
मौके पर सरिता राय,विधि सह परविक्षा अधिकारी, अजय कुमार ,बाल संरक्षण पदाधिकारी, सुंदरम कुमार कर्ण,काउंसलर, पिंकी कुमारी, प्रोबेशन पदाधिकारी सहित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, चाइल्ड लाइन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।