दरभंगा/ बिहार
21 फरवरी 2022
रिपोर्ट: राहुल कुमार झा
दरभंगा: दरभंगा जिला के केवटी प्रखण्ड स्थित पिण्डारुच पंचायत के अंतर्गत गोपालपुर गांव में अवस्थित गंगधारेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया।
इस पर जानकारी देते हुए समाजसेवक विक्रम मिश्रा ने बताया कि विगत 14 फरवरी को आरम्भ हुए इस आयोजन की पूर्णाहुति 19 फरवरी को हुई। इस दौरान प्रतिदिन महादेव का अभिषेक किया गया एवं सायंकालीन सत्र में भागवत कथा का आयोजन किया गया वहीं भागवत कथा वाचन के लिए प्रयागराज से पंडित सत्यदेव जी महाराज यहां पधारे हुए थे।
रूद्राभिषेक एवं भागवत कथा के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शिवरात्रि के अवसर पर प्रातः काल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कुंवारी कन्याओं की भारी संख्या के साथ ग्रामीणों एवं भक्तों की भारी तादाद में उपस्थिति दर्ज की गई।
सायंकालीन सत्र में भागवत कथा वाचन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया निराला स्टाइल ऑफ डांस के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रात्रि में किया गया जिसकी शुरुआत हिमांशु और सोनू जी के के गीत से हुआ, वहीं कार्यक्रम में अनुष्का अनु, शारिब अलि शान, रघुनंदन ठाकुर ने शमा बांधकर रखा तथा सामा,झिझिया,के नृत्य की भी प्रस्तुति किया गया मंच संचालन राहुल कुमार झा ने किया ।