दरभंगा
30 जनवरी 2023
रिपोर्ट: राहुल कुमार झा “विक्की”
दरभंगा: अयोध्या में बनने वाला विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया में भगवान श्री राम की प्रतिमा बनने हेतु भारत के पड़ोसी देश नेपाल के काली गंडक नदी से 40 टन का दो शालिग्राम भारत लाया जा रहा है बता देगी नेपाल सरकार के द्वारा काली गंडक नदी से 40 टन का दो शालिग्राम विधिवत क्षमा याचना पूजन के उपरांत उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया।
कमतौल में पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने पूजा अर्चना किया तथा इस मौके पर उन्होंने बताया कि हम मिथिला वासी के लिए यह खुशी का पल है कि वर्षों पहले भगवान श्री राम इस रास्ते से जनकपुर गए थे आज पुनः मिथिला से उनकी प्रतिमा को बनाने के लिए देवशिला भी इसी रास्ते से जा रही है यह मिथिला के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। वहीं टेकटार में डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे जहां देवशिला की पूजा आराधना किया गया.