समस्तीपुर 29 जनवरी 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर : ताजपुर में चल रहे अवैध निजी नर्सिंग होम में आज कल लगातार हो रही है घटना। आये दिन इन अबैध निजी नर्सिंग होमो में खेले जा रहे मौत की खेल। इन अबैध निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा पीड़ित को कुछ पैसे की लालच देकर किया जा रहा मामलों को रफा-दफा। इस सम्बंध में ताजपुर के कई दलों के नेता ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए विभाग से की जांच की मांग। वहीं पीएससी प्रभारी डॉक्टर सोनेलाल राय ने मीडिया को अवगत कराते हुए ताजपुर में चल रहे अबैध निजी नर्सिंग होमो का लिस्ट जारी किया।
साथ हीं बताया कि इन अबैध निजी नर्सिंग होमो के बारे में जिला चिकित्सा पदाधिकारी को बीते 28 फरवरी 22 को ही लिखित अवगत कराया गया था। मगर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई। अबैध निजी नर्सिंग होमो में शामिल है-जनलोक हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल रोड ताजपुर, डॉक्टर अनवर ऑर्थो केयर ऑर्थो क्लिनिक रेफरल अस्पताल से पश्चिम ताजपुर, डॉक्टर बी खान किलनिक कर्बला रोड हॉस्पिटल चौक ताजपुर, मुस्कान इमरजेंसी हॉस्पिटल एनएच 28 ताजपुर यूनियन बैंक के पास, थ्री स्टार सेवासदन चाइल्ड केयर आलू मंडी ताजपुर, न्यू गांधी रिसर्च हॉस्पिटल हॉस्पिटल चौक से पश्चिम ताजपुर, आर के मेमोरियल अस्पताल डॉक्टर जी एस प्रसाद हॉस्पिटल चौक ताजपुर, प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर आलू मंडी ताजपुर, श्रीति नर्सिंग होम गांधी चौक ताजपुर, जीवनदीप चाइल्ड केयर एनएच 28 ताजपुर, श्रीमती किरण कुमारी क्लिनिक एलकेवीडी कॉलेज के पास ताजपुर, सादरी हॉस्पिटल पटना रोड सिरसिया, न्यू लाइफ केयर सेंटर पूर्वी थाना चौक ताजपुर, भारत क्लिनिक थाना रोड ताजपुर थाना के पश्चिम, मां जानकी हॉस्पिटल फल मंडी ताजपुर,सहारा नर्सिंग होम गांधी चौक ताजपुर, न्यू बिहार क्लिनिक शंकर टॉकीज रोड ताजपुर, आशा श्री हॉस्पिटल शंकर टॉकीज रोड ताजपुर, जनता नर्सिंग होम शंकर टॉकीज रोड ताजपुर, भारत इमरजेंसी हॉस्पिटल एनएचबी28 चकपहार रोड ताजपुर, मां भवानी सेवा सदन एनएच28 चकपहार रोड ताजपुर, ज्योति हॉस्पिटल चाइल्ड केयर एनएच 28 चकपहार रोड ताजपुर,आर एस मेमोरियल हॉस्पिटल एन एच 28 चकपहार रोड ताजपुर, ललिता क्लिनिक मातृत्व सेवा सदन शंकर टाकीज रोड ताजपुर,श्री ओम सेवा क्लिनिक शंकर टाकीज रोड ताजपुर, न्यू कृष्णा इमरजेंसीय हॉस्पिटल शंकर टाकीज रोड ताजपुर, जे के हॉस्पिटल शंकर टाकीज रोड ताजपुर, भारत चाइल्ड्स केयर एनएच 28 पेट्रोल पम्प के पास ताजपुर, माँ राम दुलारी हॉस्पिटल एनएच 28 पेट्रोल पंप के पास ताजपुर,दुर्गा सेवा सदन एनएच 28 से दक्षिण ताजपुर, धर्मवीर सेवा सदन शंकर टाकीज रोड ताजपुर,ओम साईं निसा क्लिनिक बालू स्टैंड के पीछे उदयपुर रोड ताजपुर,एस के मेमोरियल डा. प्रमोद कुमार कोठिया बाजार, कृतिका चाइल्ड्स हॉस्पिटल कोठिया बाजार सहित अन्य अबैध निजी नर्सिंग होम सामिल है।