समस्तीपुर 28 जनवरी 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
ताजपुर/समस्तीपुर : ताजपुर के अवैद्ध निजी नर्सिंग होमो में घटना लगातार जारी। मरीजो के साथ हो रही है लगातार दुर्व्यवहार,शोशण व मौत की खेल, फिर भी प्रसाशन है लाचार। फिर घटी एक घटना,जहाँ एक महिला मरीज के साथ उसके जीवन से किया गया खिलवाड़। पीड़िता ने लगाई स्थानिए प्रसाशन से न्याय की गुहार। ताजा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के निकट स्थित न्यू गांधी रिसर्च हॉस्पिटल सह मातृत्व सेवा केंद्र का है जहां शानिवार के दिन इलाज कराने आए कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार दास व उसकी पत्नी संध्या कुमारी के साथ मारपीट, धक्का- मुक्की एवं गाली गलौज कर नर्सिंग होम से बाहर निकाल देने का आरोप हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार केसरी पर लगाया गया है। पीड़ित धर्मेंद्र ने इसकी लिखित शिकायत स्थानिए थाना ताजपुर को देते हुए बताया कि उनकी पत्नी पेट दर्द व स्त्री रोग से ग्रस्त थी। पहली बार 10 सितम्बर 22 को इलाज कराने ताजपुर हॉस्पिटल चौक के निकट स्थित न्यू गांधी रिसर्च हॉस्पिटल सह मातृत्व सेवा केंद्र पहुंचा, जहां डॉक्टर मनोज कुमार ने कुछ दवा देकर ठीक हो जाने की बात कह कर घर भेज दिया। दवा लगातार खाने के बाद भी समस्या ठीक नही हुई तो पुनः 09 दिशम्बर 22 को हॉस्पिटल पहुंचा। डॉक्टर ने बताया कि गर्भाशय की सफाई करनी पड़ेगी। गर्भाशय सफाई के नाम पर 5 हजार रु फीस भी लिया गया। सबकुछ करने के बाद भी मरीज की परेसानी और बढ़ती गयी। बढ़ते परेशानी को देखते हुए पुनः 27 जनवरी 23 को हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर मनोज से आपबीती सुनाई। तब डॉक्टर मनोज ने कहा कि मैं ना डॉक्टर हूँ और ना हीं पीड़ित का इलाज किया हूँ। बिरोध करने पर उनको एवं मरीज पत्नी के साथ मारपीट, धक्का- मुक्की एवं गाली गलौज कर नर्सिंग होम से बाहर निकाल दिया गया और बोला कि जहां जाना है जाओ। तुम्हारी पत्नी का वीडियो मेरे पास है। किसी को बोलेगा तो मैं इसको सार्वजनिक कर दूंगा। पीड़ित युवक ने इसके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। वहीं हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा भी थाना में आवेदन देने की बात कही गयी है जिसमे मारपीट, धक्का- मुक्की एवं गाली गलौज करने का आरोप महिला मरीज और उसके पति पर लगाया गया है। इस सम्बंध में थानांध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।