समस्तीपुर 28 जनवरी 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर/ताजपुर : ताजपुर में चल रहे हैं दर्जनों अवैद्ध निजी नर्सिंग होम, जहां हो रही है मरीजो के साथ मौत की खेल, उक्त बातें भाजपा के प्रदेश के नेता धीरेंद्र कुमार धीरज उर्फ धीरज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि
अवैद्ध निजी नर्सिंग होम के खिलाफ स्थानिए लोगों ने कई बार प्रसाशन से की थी शिकायत। शिकायत उपरांत पटना उच्च न्यायालय ने एक्शन लेते हुए वाद संख्या CWJC NO.2044/2014 एवं CWJC.NO.19175/2015 मे दिया था जांच का आदेश। फलश्वरूप जिला चिकित्सा पदाधिकारी के आदेशानुसार ताजपुर पीएचसी प्रभारी डा०सोनेलाल राय एवं हेल्थ मैनेजर डा०अंजनी नन्दन झा के नेतृत्व में ताजपुर के निजी नर्सिग होमो की जांच भी की गई, जिसमे जांच दल के द्वारा दर्जनों निजी नर्सिंग होम बिना डॉक्टर व मानक के पाया गया।
जांच रिपोर्ट के बाद भी ये अवैद्ध निजी नर्सिंग होम आखिर कैसे फल फूल रहे हैं, आखिर आज तक कोई करवाई क्यों नही हुई? यहां लगातार अवैद्ध निजी नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीजो के साथ खेला जा रहा है खूनी खेल। आखिर इसका जिम्मेवार कौन? लगातार ये अवैद्ध निजी नर्सिंग होम वाले पैसे की लालच में जबरन मरीजो को रोक कर मौत की घाट उतार रहे हैं। मामला फसने पर मृतक के परिजन एवं कुछ विचौलियों को कुछ वैसे की लालच देकर मामला को रफा-दफा कर लेते है। आखिर ये सब कब तक चलेगा? धीरज ने प्रशासन एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है कि जल्द से जल्द ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थापित निजी नर्सिंग होम को जो बिना मापदंड के चल रहे हैं उन्हें अविलंब बंद किया जाए। इस सम्बंध में पीएचसी प्रभारी डा०सोनेलाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला चिकित्सा पदाधिकारी को भेज दी गई थी। अभी तक कार्यवाई करने का आदेश जिला से नही आई है।