मिथिला सिटी न्यूज़
समस्तीपुर 28 जनवरी 2023
रिपोर्ट : राजेश झा।
समस्तीपुर : प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बैगलेस सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सहीन्द्र राम ने किया।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक बीवी शकीला रहमान ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित कराया एवं सड़क पार करते हुए दोनों तरफ देखकर बढ़ने, चौराहे पर चारों तरफ निगाह दौरा कर चलने की नसीहत दी।वहीं प्रधानाध्यापक ने रूपनारायणपुर बेला गांव के सभी दर्शनीय स्थल के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा यह गांव मिथिला कि वह पवित्र भूमि है जो द्रोणवार वंश की राजधानी पुनास एवम् ऑईनवार वंश की राजधानी ओइनी (संप्रति वैनी) के बीच अवस्थित है। जिसने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुखता से सक्रियता निभाया। यहां का चरखा केंद्र महात्मा गांधी जी के चरखा आंदोलन का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा।
यहां के रास्तों में मैथिल कोकिल विद्यापति की रचनाएं एवम् उनके गाए गीत की अनुगुंज गुंजित हुआ है।कार्यक्रम में संजीव कुमार झा, कैलाश राम, विमला कुमारी,कुमारी रेनू, सपना कुमारी, किरण कुमारी, कैलाश सदा, शिवनाथ चौधरी आदि ने गति दी।