समस्तीपुर 24 जनवरी 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 58 लाख की लागत से नगर परिषद ताजपुर के मुर्गीयाचक से रहीमाबाद वार्ड 11 तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास मोरवा विधायक रणविजय साहू ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की यह सड़क मुर्गियाचक से हरिशंकरपुर बघौनी की एक बड़ी आबादी को जोड़ती है। इस सड़क के बन जाने से रहीमाबाद से हरिशंकरपुर बघौनी जाने वाले लोगों को आवागमन मे काफी सहूलियत होगी।
इस मौके पर नगर राजद अध्यक्ष नवीन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम,जिला उपाध्यक्ष अरमान सदरी,विष्णुदेव सिह,राहुल राय,महताब आलम विक्की,अजहर मिकरानी,दिनेश राय,चमन यादव,रौशन यादव आदि मौजूद थे।