मिथिला सिटी न्यूज़
बिहार
छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
बिहार सरकार के शिक्षामंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के द्वारा रामचरित मानस पर दिये गये बयान के समर्थन में राजद के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये हैं।
राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. हसन अंसारी के नेतृत्व में आज मुख्य सड़क पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। पार्टी कार्यालय से झंडे व तख्ती के साथ निकली प्रदर्शन जुलूस बाजार स्थित दूर्गामंदिर तक गई, जिसके बाद मुख्य सडक से होकर नारेबाजी करते ब्लौक चौक पहूंची जुलूस ने प्रखंड कार्यालय के सामने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। मौके पर प्रखंड राजद के अधिकांश नेता व कार्यकर्ता सामिल हुए, इस दौरान एक नुक्कड सभा भी की गई, जिसमे भुवनेश्वर नीजपुरिया भुवनजी सहित कई वक्ताओं ने रामचरित मानस में लिखे कई पंक्तियों का उल्लेख किया और उसपर आपत्ति जताई, मनुस्मृति के उन सभी बातों का उल्लेख किया गया जो पिछडी जाति, महादलित, आदिवासियों पर कुठाराघात और कलंक है, कहा कि रामचरित मानस में उल्लेखित पंक्तियों ( चौपाईयों) पर शिक्षामंत्री का बयान उचित एवं सत्य है, मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ बिपिन कुमार सिंह, उदित नारायण यादव, रामेश्वर उर्फ रमेश कुमार यादव, धीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार यादव, रामप्रकाश मंडल, संतोष सरदार, सुखदेव मुखिया, कमलेश्वरी मल्लाह, राजेश कुमार यादव, रंजय कुमार, प्रभु कुमार प्रेम, आमोद कुमार, प्रमोद शर्मा, नागेश्वर गुरमैता, ललित साह, संतोष साह, सुरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, दानालाल यादव, एन के निराला, कृष्णा राज, हरीबाबू, शिवशंकर कुमार, मो अख्तर, मो कलीम, सुनील कुमार, इंदल यादव, रामसेवक सादा, मो मेराज मुख्य रूप से मौजूद थे।