मिथिला सिटी न्यूज़
बिहार
छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला स्थित एनएच 57 पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान भीमपुर वार्ड नंबर 4 निवासी उपेंद्र मंडल के रूप में की गई है. इस बीच घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच 57 पर जाम की स्थिति बनी रही, जहां एनएच की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने बाधित एनएच को खाली कराकर आवागमन बहाल करवा दिया, जिसके बाद तत्काल मृतक के शव को पुष्टि हेतु नरपतगंज हॉस्पिटल भेज दिया और आगे की प्रक्रिया में जुट गए .घटना देर शाम करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है .प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बाइक चालक भीमपुर से क्वार्टर चौक किसी काम हेतु जा रहा था उसी क्रम में यह घटना हुई। घटना को लेकर मृतक के प्रिजनोमे कोहराम मचा हुआ है।