समस्तीपुर 23 जनवरी 2023
रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो।
समस्तीपुर/ताजपुर : एनएच बंगरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहीमाबाद ठगवा चौक के निकट से 12 लीटर देशी शराब बरामद किया। उपर्युक्त जानकारी देते हुए थानांध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर चिन्हित जगह पर छापेमारी की गई तो 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। आगे छानवीन जारी है। बहुत जल्द कारोबारी को भी धर दवोचा जाएगा।