दरभंगा
19 जनवरी 2023
रिपोर्ट: राहुल कुमार झा
दरभंगा: दरभंगा कमतौल एसएच 75 के सिरहुल्ली गांव में गुरुवार को एक बीआर06जीडी-0944 मैजिक पिकप और बीआर07ए डब्लू-3373 हीरो बाइक आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूपसे जख्मी हो गये।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दरभंगा की ओर से कमतौल की ओर आ रहा था। और मैजिक पिकप कमतौल की ओर से दरभंगा की ओर जा रही थी।
दोनो वाहन बहुत तेज गति से थे, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर है गया जिससे बाइक पर सबार दोनो लोग काफी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना घटते ही मौके पर पहुंची कमतौल पुलिस के मनजीत सिंह और उनके दलबल ने मानवता की परिचय देते स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से दोनो जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये ।
थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि दोनों जख्मी का परिजन डीएमसीएच पहुंच गए है। एक जख्मी का नाम शिव शंकर यादव है जो दरभंगा बीएमपी 13 के पास बाजिदपुर सीपलिया गांव का है। दूसरा छोटू नाम का युवक है जो मुजफरपुर जिला का है। दोनो का इलाज जारी है।दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है।