बेगूसराय : जेपी सेनानी और शिक्षाविद स्व. विष्णुदेव मालाकार ‘गुरुजी’ के 69वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

बेगूसराय 05 जनवरी 2023

रिपोर्ट  : राजेश झा ।

बेगूसराय  : क्षेत्र के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान गोल्डन साइंस क्लासेज के सौजन्य से प्रखर समाजवादी नेता, जेपी सेनानी और शिक्षाविद स्व. विष्णुदेव मालाकार ‘गुरुजी’ के 69वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।
समारोह की शुरुआत उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुई। मुख्य वक्ता समस्तीपुर के निवर्तमान पार्षद नीरज नवीन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. मालाकार जी बखरी में राजनीतिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक जागरण के अग्रदूत थे। भले ही वे अभाव में अपना जीवन व्यतीत किये, परंतु विचारधारा व ईमान से कभी समझौता नहीं किये।


मौके पर बखरी विकास क्लब के सचिव कुंदन पंडित ने कहा कि बतौर जदयू के राज्य परिषद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि मालाकार जी का कार्यकाल बेदाग रहा।
श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के पूर्व सचिव डॉ आलोक ने कहा कि राजनीति के अलावा क्षेत्र के साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में भी गुरुजी के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। हिंद कला परिषद जैसे गरिमामय संस्था के स्थापना से लेकर श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के विकास मे उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष दुलारचंद पंडित ने कहा कि बखरी के चहुंमुखी विकास के लिए अनुमंडल बनाओ आंदोलन, नगर पंचायत के गठन में उनका योगदान अप्रतिम रहा।वे विभिन्न मंचों पर आम जनमानस की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहें।


कार्यक्रम में स्व.विष्णुदेव मालाकार के पुत्र व श्री विश्व बंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष शिक्षक कौशल किशोर क्रान्ति ने मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थी के बीच कलम व टाॅफी का वितरण करते हुए कहा कि पिताजी को बच्चों से अपार प्यार था। मैं उनके बताये रास्ते पर सदा चलूंगा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजन कुमार ने किया।कार्यक्रम में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता,शिक्षक अरुण कुमार, कुमोद, रविन्द्र, राखी के साथ साथ छात्र-छात्राएं थे।सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिवंगत आत्मा को कई नामचीन लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *