03 दिसंबर 2022
समस्तीपुर/पटना : वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा -2022 के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं सफल संचालन,व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं के बारकोडिंग करने के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान के लिए श्री मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर आयोजित “मेधा दिवस” के अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग तथा श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष ,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा ज्ञान भवन, सम्राट कन्वेंशन हॉल, पटना में प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।