मिथिला सिटी न्यूज़
बेगूसराय : जिला के अनुमंडल मुख्यालय स्थित बिहार पेंशनर समाज बखरी शाखा में इसके संस्थापक एसडीएसयाई स्वर्गीय गौरी शंकर प्रसाद सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.प्रसाद की पत्नी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण में अशोक, बेल,कटहल,करोटन व अन्य औषधीय पौधों को संस्था के सचिव विजय प्रसाद सिंह,भूमिदाता डा.विष्णु देव महतो,सदयस्य शिव शंकर राय,तिलकेश्वर महतो,राजेंद्र केसरी,कौशल किशोर क्रांति,पुत्र मुकेश व प्रमोद सहित अभिनव पहल के सदस्य आदि ने मिल कर लगाया।
सायंकाल में स्व.गौरी शंकर प्रसाद जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निज आवास पर डा.विष्णु देव महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सभा का आरंभ स्व.प्रसाद के तैल चित्र पर अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व अन्य के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने से हुआ।
पेंशनर समाज के सचिव विजय प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा की गौरी बाबू हमेशा हसमुख रहते थे,कभी किसी की शिकायत नहीं करते थे, सदा सकारात्मक विचार देकर आगे बढ़ने को प्रेरित करते थे।अपना विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता मनोहर केसरी ने कहा की गौरी बाबू समाज के महान स्तंभ थे,उन्होंने समाज को जागृत करने हेतु शिक्षा का जीवन पर्यन्त संघर्ष किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापिका रुक्मिणी देवी,महेंद्र प्रसाद,रामनंदन अज्ञानी,मुरारी ठाकुर,विनोद कुमार,शरद चंद्र ठाकुर,विकास केसरी,शिव शंकर राय आदि ने अपने भाव पुष्प अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन विश्व बंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति ने किया, जबकि आभार व्यक्त पुत्र मुकेश कुमार ने किया।
मौके पर स्व.प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी,पुत्र वधू प्रीति प्रिया,पुत्र प्रमोद,पौत्र प्रतीक,प्रत्युष,सुमित,सोनल सहित राजेंद्र केशरी,जय प्रकाश केशरी,अवधेश केशरी,अभिषेक,दीपक कुमार सिंह,ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह आदि थे।