मिथिला सिटी न्यूज़
रिपोर्ट : राजेश कुमार झा।
बेगूसराय (बिहार) : जिला के बखरी नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय,मक्खाचक के प्रांगण में क्षेत्र की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अग्रणी संस्था अभिनव पहल,बखरी द्वारा पर्यावरण को हरा भरा और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद केशरी,उपाध्यक्ष प्रेम किशन मन्नू,सचिव जितेंद्र कुमार जिज्ञासु,संगठन प्रभारी मुरारी ठाकुर,सुनील कुमार सिंह,दीपक गोस्वामी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र गोस्वामी के साथ साथ रसोइया और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
अध्यक्ष ने कहा कि संस्था के संकल्प के अनुसार निरन्तर अनेक विद्यालयों व अन्य स्थान पर बृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन करती रही है,जो पेड़ पौधों के प्रति हमारे कर्तव्य,समर्पण व समाज में आपसी प्रेम को बढ़ावा में सहयोग करता है।प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में बृक्षारोपण कार्यक्रम करने हेतु अभिनव पहल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।