समस्तीपुर-11 अप्रैल 2022
रिपोर्ट-सुबोध कुमार पुरजन
समस्तीपुर-मुंगेर में 6 से 10 अप्रैल तक हुए बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर के मगरदही निवासी रेलकर्मचारी कौशल कुमार व गृहणी कविता कुमारी के पुत्र इशांत राज ने दोहरा खिताब जीता है।
इशांत ने अंडर-13 वर्ग के बालक एकल फाइनल में मुंगेर के असदुल्लाह को 14-21, 21-15 एवं 21-16 से पराजित कर राज्य चैंपियनशिप का एकल खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-13 युगल मुकाबले में अपने मुंगेर के जोड़ीदार असदुल्लाह के साथ खेलते हुए फाइनल में पटना के निहार राज एवं अभिनव नीलेश की जोड़ी को 21-13, 21-15 से सीधे सेटों में पराजित कर दोहरा खिताब पर कब्जा जताया।
इशांत को राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिली इस सफलता पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चाँदना, एके लाल, मुकेश कुमार,इशांत के मामा व राजद नेता ललन यादव, संजीत अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, अंकुश अग्रवाल, डा. एके आदित्य, डा. हेमंत कुमार,वही इशांत के जीत पर ननिहाल सखवा में भी खुशी का माहौल है नाना सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्र यादव,सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी यज्ञ नारायण यादव,मामा पत्रकार सुबोध कुमार पुरजन, पत्रकार सुड्डू यादव,दिनेश कुमार,लालन यादव,पप्पू साह सहित कई अन्य खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।