डॉ. बलराम “भारतेंदु हरिश्चन्द्र हिंदी सेवी सम्मान 2022” से होंगे सम्मानित

मिथिला सिटी न्यूज़

समस्तीपुर,ताजपुर: अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा आगामी 09 अप्रैल 2022 को माथुर वैश्य सभागार आगरा, उत्तर प्रदेश में ‘भव्य प्रतिभा अलंकरण समारोह’ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें समस्तीपुर जिले के अंतर्गत बिरौली ग्राम के प्रतिभावान विद्वान डॉ. बलराम कुमार को उनकी सतत साहित्य साधना, अध्ययन-अध्यापन एवं अनुसन्धान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र हिंदी सेवी सम्मान 2022 से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि बलराम कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से यूजीसी नेट एवं जेआरएफ जैसे योग्यताओं के साथ-साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से हिंदी विषय में विद्या वाचस्पति (पी-एच.डी.) की उपाधि अर्जित की है और वर्तमान में अंशकालीन प्राध्यापक के रूप में डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वरदास महाविद्यालय ताजपुर के हिंदी विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। तथा समय-समय पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों में शामिल होते रहते हैं, देश की प्रतिष्ठित शोध-पत्रिकाओं में शोध-पत्र छपते रहते हैं।

साहित्य सृजन के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं में कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और निरंतर लेखन कार्य जारी है। इस उपलब्धि पर डॉ.बलराम के ग्राम-जनों एवं परिवार जनों में ख़ुशी की लहर है। डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वरदास महाविद्यालय ताजपुर के सहयोगी शिक्षकों में डाॅ. विनीता कुमारी, डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री.श्री निशिकांत जायसवाल,श्री रजत शुभ्रदास,डॉ.उदय कुमार, डॉ हुस्न आरा, डॉ. कुमारी सुषमा सरोज, डॉ. हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ. संजीव कुमार ‘विद्यार्थी’, डॉ शहनाज आरा, श्री आशीष कुमार ठाकुर,डॉ.सुमन कुमार पोद्दार के साथ महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण ने डॉ. बलराम को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *