क्रिस्टा आईवीएफ द्वारा बाल विकास एवं शिक्षा का अधिकार पर कार्यक्रम
क्रिस्टा आईवीएफ द्वारा गाजियाबाद में पहचान वलिफेर संस्था के माध्यम से आज चानवारि झुग्गी मैं बाल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बच्चों के इष्टतम विकास पर जोर देना, बच्चों के सामाजिक, संज्ञानात्मक, भावनात्मक और शैक्षिक विकास को समझना जरूरी है
झुग्गी छेत्र मैं माँ बाप अर्थिक अभावों मैं बच्चों को सड़क किनारे भीख माने या कुड़ा बीनने के लिए छोड़ देते है, ऐसा बच्चों का मानसिक, शारीरिक विकास रुक जाता है l यह बच्चे नशा के आदी हो जाते है जो समाज के लिय घातक सिद्ध होता है l क्रिस्टा आईवीएफ बाल विकास पर पूरे देश में कार्य कर रहा है इनके संस्थापक धीरज जैन जी बाल शिक्षा एवं मानसिक विकास के लिय जोर शोर से कार्य कर रहे है
आज चानवारि झुग्गी मैं बच्चों को शिक्षा के प्रति उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया, आए हुए नगरनिगम अध्यापक ने शिक्षा के अधिकार पर जागरूक किया, उनको कहा कि अपने बच्चों का दाखिला पास के किसी भी सरकारी स्कूल मैं करवा सकते है, जिसके लिया उनकी वहां पर पूरी मदत किया जाई गा, बच्चों को मध्य भोजन का भी आयोजन स्कूल द्वारा किया जाता है आए हुए समाज सेवी रश्मी जगी ने बच्चों को स्वस्थ संबंधित बीमारी पर जागरूक किया उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रखने की बात कह, बच्चे अपना बचपन इस कदर बिताते है कि आने वाले समय मैं वो बहुत गलत राह पर चल पड़ते है जो कि उनके लिय हानिकारक है l आए हुए पार्षद श्रीं कृपाल सिंह वार्ड 15.ने सरकारी योजना के बारे मैं बतया और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने को कहा l इस कार्यक्रम के माध्यम से 135 बच्चों का नामकरण संस्था द्वारा रजिस्टर किया गया जिसका नामकरण क्रिस्टा आईवीएफ एवं पहचान संस्था द्वारा पास के निगम स्कूल मैं करवाया जाएगा
क्रिस्टा आईवीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को पौधा एवं शॉल दे कर सम्मानित किया वही उन्होने बच्चों के लिया क्रिस्टा आईवीएफ के तरफ से लाए हुए कॉपी किताब बच्चों मैं बटवाया और बच्चों को शिक्षा के प्रती अपनी रुचि रखने को कहा l क्रिस्टा आईवीएफ समय समय पर इन बच्चों को प्रोत्साहित कर्ता रहेगा उधर पहचान संस्था के अध्यक्ष नीलेश ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य मैं और जोर शोर से क्रिस्टा आईवीएफ के साथ मिल कर ऐसे कार्यक्रम करते रहने को कहा l कार्यक्रम मैं वेद प्रकाश, निखिल मिश्रा एवं अंजू अहिरवार जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया
Check Also
जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण
🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …