समस्तीपुर 17 मार्च 2022
रिपोर्ट-सुबोध कुमार पुरजन
समस्तीपुर(बिथान)-मारवाड़ी युवा मंच बिथान शाखा द्वारा छपरिया भवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस नृत्य प्रतियोगिता कपल डांस प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर होजी गेम और रंग गुलाल के साथ होली मिलन का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
इस कार्यक्रम में सभी ने काफी आनंद लिया फैंसी ड्रेस में लक्षय गोयल को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि श्रद्धा सिंघी को द्वितीय,भव्य बंजरिया को तृतीय ग्रुप 2 में प्रतीक शर्मा प्रथम नंदिनी अग्रवाल द्वितीय आरव बंसल तृतीय डांस प्रतियोगितामें विद्या सर्राफ सर्वप्रथम ईशा बाजोरिया द्वितीय जिज्ञासा अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया मंच के सचिव गौतम सर्राफआपने बताया कि बच्चों में इस प्रतियोगिता से मनोबल बढ़ता है आत्मविश्वास में इजाफा होता है और स्टेज पर कोई भी कार्यक्रम की क्षमता बढ़ती है कार्यक्रम का उद्घाटन पन्नालाल सर्राफ,शभू सर्राफ,प्रदीप टेबरिवाल, विनोद टेकरीवाल नबेदिता टेबरिवाल ने किया ।
पुरस्कार वितरण प्रदीप सिंधी,शंभू अग्रवाल दिलीप टेकरीवाल राजेश बाजोरिया कृष्ण टेबरिवालसुजीत बाजोरिया वालों के द्वारा किया गया।