समस्तीपुर 17 मार्च 2022
रिपोर्ट-सुबोध कुमार पुरजन
समस्तीपुर(बिथान)-गुरुवार को बिथान प्रखंड के सखवा गांव स्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में नर्सरी से सातवीं तक कि वार्षिक परीक्षा 2021-22 की समाप्ति के पश्चात छात्र छत्राओ के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और पौधरोपण कर रंगों की त्योहार होली की मंगल कामना की गयी। मौके पर विद्यालय के निदेशक सुबोध कुमार पुरजन ने बच्चों के लिए अबीर गुलाल को टेबल पर सजा कर रखवाये थे।
उन्होंने कहा कि हमारा देश पुरातन काल से ही उत्सवधर्मी रहा है होली सिर्फ रंगों का ही त्यौहार नहींं है बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है, यह पर्व आपसी आत्मीयता एवं सहभागिता का अनूठा पर्व है। साथ ही साथ अधर्म पर धर्म का विजय का भी संदेश देता है। वही त्यौहार का सजीव चित्रण तभी संभव है जब हम अपनी अच्छी सोच एवं सकारात्मक विचारों को उन्नतशील बनाएं। मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक,शिक्षिका भी उपस्थित थे, इस होली मिलन समारोह की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिलक लगाने से हुई।
छात्रों ने गुरुजनों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी साथी गुरुजनों ने छात्रों को भी मंगल कामना का आशीर्वाद है। इस दौरान गौरव कुमार,मंजीत कुमार,प्रतिज्ञा कुमारी,खुशी कुमारी,रूबी कुमारी,ज्योति कुमारी, खुशी कुमारी,करिश्मा कुमारी,मौसम कुमारी,सुप्रिया कुमारी,काजल कुमारी,गुड़िया कुमारी,सुरुचि कुमारी, सुजीता कुमारी,अर्चना कुमारी,राजा बाबू,सौरव कुमार,राज रौशन,दिलखुश,मन खुश,विक्रम,आदित्य,हितेश,अभिनव,अलिश राज,अभिमन्यु,प्रियांशु,समेत अनेको छात्र छात्राएं मौजूद रहे। शिक्षकों में एन के गुप्ता, रंजीत कुमार रंजन,शिव शंकर कुमार,इंद्रजीत सर, शशि सक्सेना एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।