पांच दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बालक अंडर-19 फुटबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

समस्तीपुर 10 मार्च 2022

रिपोर्ट : राजेश कुमार झा ।

समस्तीपुर  : शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बालक अंडर -19 फुटबॉल खेल कूद प्रतियोगिता 2022 का गुरूवार को जमुई एवं रोहतास जिला के बीच फाइनल मैच खेल के साथ ही सम्पन्न हुआ।

गौरतलब है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बालक अंडर-19 फुटबॉल खेल कूद प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन दिनांक 6 मार्च को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर मैदान में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया था जहां स्काउट एंड गाइड के बैंड की धुन पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला उसके बाद से शेखपुरा एवं बक्सर जिला के बीच उद्घाटन मैच प्रारंभ किया गया ।

उद्घाटन व समापन में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने उद्घोषणा की। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 34 जिला की टीम( एकलव्य सहित)ने हिस्सा लिया।मैच समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर मैदान, पटेल मैदान एवं प्लस टू विद्यालय वाजिदपुर विद्यापति नगर मैदान में आयोजित किया गया।

जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में चयन समिति सदस्य दानिश अहमद,रोवेल सोरेन के साथ सुनील कुमार शर्मा ,अजय कुमार ,शंभू पंजियार, शशि मोहन सिंह ,मुकेश राय, दिनेश कुमार, अजीत कुमार ,अहमद हुसैन,शाहीद आलम, तरुण कुमार ,आनंद कुमार, गोविंद कुमार, अलीमुद्दीन, रोशन गुप्ता ने क्वालिफाइड भिसिल रैफरी, असिस्टेंट रैफरी,फोर्थ रैफरी एवं रिजर्व रैफरी के रूप में अपनी महती भूमिका निभाया।

पांच दिवसीय फुटबाल मैच के अंतिम दिन पटेल मैदान में राष्ट्रगान के उपरांत जमुई एवं रोहतास जिला के बीच फाइनल मैच खेला गया। जमुई जिला की टीम वैशाली सहरसा,पूर्णियाँ,मधेपुरा एवं पटना को हराकर एवं रोहतास जिला की टीम किशनगंज, भागलपुर, कटिहार जिला को हराकर फाइनल तक पहुंचा।

दोनों टीम ने एक-एक गोल कर बराबरी दर्ज किया। इसके बाद रैफरी के निर्णय अनुसार ट्राई ब्रेकर के माध्यम से खेलकर जमुई जिला ने 5-4 से जीत हासिल की। समापन समारोह में जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर किया।

जिलाधिकारी ने उप विजेता व विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। चयन समिति सदस्य द्वारा चयनित मैन ऑफ द मैच मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी (रोहतास) को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इसके बाद सभी रेफरी को मोमेंटो देकर एवं प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी शारीरिक शिक्षक, उद्घोषक मुकेश कुमार, भारत स्काउट एंड गाइड ,एनसीसी कैडेट को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए खेल पदाधिकारी गौरव कुमार को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद फोटो सेशन में सबों के साथ फोटोग्राफी कराया।

 

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने सभी रेफरी, शिक्षक राजीव कुमार तिवारी व सुमित कुमार सिंह सहित शिक्षक, उद्घोषक ,लाइव कमेंट्रेक्टर व अन्य कर्मी के सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *