समस्तीपुर : जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश के आलोक में जिला स्तर पर बिभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित युवा कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा में भाग दिलाने हेतु सहरसा जिला के लिए टीम लीडर मुकेश कुमार,मधु कुमारी के नेतृत्व में आज 05 जनवरी को जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया था। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी ,सामान्य प्रशाखा ने जानकारी दी कि कोविड दिशानिर्देश के तहत सहरसा जिला प्रशासन से देर रात्रि में सूचना मिली कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव स्थगित किया गया है।
उक्त सूचना को तत्क्षण सभी प्रतिभागियों को मोबाइल पर देने हेतु उन्होंने कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार को आदेशित किया। ततपश्चात व्हाट्स एप्प व सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित किया गया। सूचना सुनते ही युवा कलाकारों में निराशा छा गई। उन्होंने कहना शुरू किया कि वर्षो की तैयारी के बाद इस बार मौका मिला था,वह भी कोरोना के कारण स्थगित हो गया।
इसबार समूह गायन, समूह लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, हार्मोनियम वादन, मृदंगम, वक्तृता, लोकगीत, सुगम संगीत, तबला वादन, मूर्तिकला, चित्रकला, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प, एकांकी विधा में भाग लेने सहरसा जाने वाले थे पर इन 60 प्रतिभागियों के उम्मीदों पर पानी फिर गया। सहरसा जिला प्रशासन के द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गई थी। कोरोना के तीसरी वेव के कारण सरकार ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया,जिसके तहत नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।