प्रयागराज 28 नवम्बर 2021
प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) : जिले के प्रखंड करछना व कौंधियारा के 20 गांवों में सहगल फाउडेशन ने मोजैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वित्तपोषित कृषि ज्योति परियोजना के अंतर्गत किसानों को गेहूं बीज व खाद का वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में सहंगल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के द्वारा कृषि ज्योति परियोजना के बारे में जानकारी दी गई साथ ही गेहूं की खेती के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी जिसमे किसानो को बताया गया कि अधिक मात्रा में खाद व बीज का उपयोग करने से लागत तो बढती ही है साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य में भी प्रभाव पड़ता है।
संतुलित खाद व बीज का उपयोग कर कम लागत में भी अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान किसानो को गेंहू का बीज, जिंक, बोरान, माईकोराईजा, के-मैग व कंपोस्ट खाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था सहगल फाउंडेशन के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, मोहित शुक्ला, धीरज कुमार सिंह व अरुण शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 800 किसानों को गेहूं का बीज व खाद का वितरण किया गया।