राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता – 2018  का हुआ समापन – मिथिला सिटी न्यूज़

समस्तीपुर 03 नवंबर 2018

रिपोर्ट : राजेश कुमार झा ।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे खेल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा इंडोर स्टेडियम पटेल मैदान समस्तीपुर में दिनांक 1 नवंबर 2018 से खेले जा रहे प्रतियोगिता का आज 3 नवंबर 2018 को संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में कुल 18 जिला के बालक बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बच्चों ने गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। बच्चों के साथ उनके कोच भी इनकी निगरानी एवं सहयोग करते रहे, उनका आवासन विभिन्न विद्यालयों में किया गया जहां उनके भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी श्री किशोर कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता से बिहार में कराटे के प्रति नई संभावनाओं का संचार हुआ है, इसमें युवा आत्मरक्षा एवं स्वास्थ्य की बढ़ोतरी भी कर सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी श्री वरुण मिश्रा के द्वारा दिनांक  01 नवंबर 2018 को दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं आज 03 नवंबर 2018 को इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ  किया गया । इस कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में श्री आनन्द  कुमार राय व श्री मुकेश कुमार थे अंत में सभी विजेताओं को पारितोषिक के रूप में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल बालक व बालिका संवर्ग में पटना 22 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 5 ब्रोंज लेकर प्रथम स्थान, नालंदा 6 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं तीन ब्रोंज लेकर द्वितीय स्थान एवं दरभंगा 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं तीन ब्रोंज लेकर तृतीय स्थान पर रहा। सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र जिला खेल पदाधिकारी श्री किशोर कुमार के द्वारा दिया गया। समापन समारोह का शानदार उद्घोषणा कर मुकेश कुमार ने इसे यादगार बना दिया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …