मिथिला सिटी न्यूज़
समस्तीपुर/ताजपुर (देवेन्द्र महतो):- बंगरा थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुर बघौनी पंचायत के उदयपुर गांव से गायब महिला का शव धनबाद कतरास से मिला। बताया गया कि बीते 25 नवम्बर के रात्रि करीब दो बजे उदयपुर निवासी विजय कुमार चौधरी की धर्मपत्नी कुमारी प्रतिभा उम्र करीब 40 वर्ष सौच के लिए घर से बाहर दरवाजे पर निकली थी,उसी वक्त से गायब थी।

परिजन आस-पास ढूंढते ढूंढते परेशान थे। हर रिस्तेदारों के यहां खोज-बीन की। घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना को भी दी गयी, मगर कहीं पता नही चला। इसी बीच बीते रविवार को वाट्स एप पर गायब महिला की लास की फोटो देखा गया। फ़ोटो देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।यह फोटो धनबाद कतरास रेलवे पुलिस के द्वारा वायरल किया गया था।

उनके सूचना मिलने तक उनके परिजन निजी वाहन से धनबाद पीएमसीएच में रखे लाश की पहचान कर वापस घर लाने की आवश्यक कागजी प्रक्रिया कर रहे थे। लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर धनबाद रेलवे पटरी पर इनकी मृत्यु कैसे हो गई और धनबाद कैसे चली गई। मामला रहस्यमय बना हुआ है।