मुम्बई
29 नवंबर 2020
रिपोर्ट राहुल झा एवं डी.एन ठाकुर
मुम्बई: कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व परेशान था लंबी लॉकडाउन के पास लोग का कार्य धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है, लोग अपनी जीवन यापन में लग रहे हैं, विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोग अपने अपने कामों को आगे बढ़ा रहे हैं, मनोरंजन जगत में जहां लॉकडाउन में एक तरफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री बंद हो चुकी थी, वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है,
आज मुंबई में भोजपुरी फिल्म दिल दे कर देखो यार का सुभ मुहूर्त संपन्न हुआ,एस आर धमाल के बैनर तले बनने वाली फिल्म के प्रड्यूसर श्याम राय बली और डायरेक्टर आनंद गिरी होंगे, वही संगीत अनुज तिवारी देंगे, कुमार घनश्याम एवं रुप श्री द्वारा अभिनीत फिल्म एक्शन और रोमांस से भरी होगी फिल्म का शूटिंग मुंबई गुजरात एवं सूरत में होगा,
फिल्म की शूटिंग आगामी 25 दिसंबर से की जाएगीसंगीतकार गीतकार और फिल्मनिर्देशन टीम के सदस्य दीनानाथ ठाकुर ने बताया कि भोजपुरी में बनी फिल्म मनोरंजन और रोमांस से भरपूर होगी फिल्म की कहानी इस तरह से बनाई गई है कि इसे देखकर लोग खुश होंगे काफी लंबे समय के बाद मनोरंजन जगत में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मनोरंजन जगत की ओर से हमारा प्रयास रहेगा कि हम लोगों को अधिक से अधिक मनोरंजक कर सकें आपको बता दें कि दीनानाथ ठाकुर एक गीत भी फिल्म नजर आएगा ।