वैसे तो पूरे बिहार में ही सरकारी आदेश की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। जो रेट सरकार तय करती है, उससे हमेशा ज्यादा ही ये लोग यहाँ चार्ज करते हैं। आज हम एक ऐसे ही भ्रष्टाचारी की बात करेंगे। दरभंगा के विरोल में रोहित इलेक्ट्रॉनिक और जगदंबा पाल के नाम से प्रदूषण जांच केंद्र है। बिहार में कार के प्रदूषण की जांच का सरकारी चार्ज 120 रुपये है, परंतु यहाँ पर ग्राहकों से 150 रुपये वसूले जाते हैं। हद्द तो तब हो गयी जब विरोध करने और ये गुंडागर्दी करने लग गए। इन्हें ना सरकार का डर है और जा ही कानून व्यवस्था का।
सरकार को जल्द से जल्द ऐसे लोगों का लाईसेंस रद्द करना चाहिए, इनकी मनमानी से लाखों लोगों को नुकसान हो रहा है। यहाँ पर दुकानदार कम गुंडे ज्यादा रहते हैं। लोगों से बात करने के बाद पता चला कि दुकान पर काम करने वाले एक शख्स का नाम चंदन शाहू है, और लोगों ने ये भी बताया कि इनकी गुंडागर्दी से स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं। उनकी भी सरकार से गुजारिश है कि ऐसे शख्स का लाइसेंस कैंसिल हो, और कानूनी सज़ा भी मिले।