वैशाली 12 मई 2020
भगवानपुर सराय : इंटरनेशनल नर्सेज डे के मौके पर युवा लोजपा के प्रदेश सचिव सह अखिल भारतीय युवा वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष आसुतोष कुमार उर्फ दीपु गुप्ता एवं अखिल भारतीय युवा वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता ने सांसद आदर्श ग्राम अकबर मलाही सराय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सीनियर ए एन एम किरण कुमारी का अंग वस्त्र व फूल माला देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया । साथ ही सभी नर्सो को शुभकामनाएं व बधाई दी । युवा लोजपा के प्रदेश सचिव ने कहा कि आज कोरोना वायरस के बीच सभी नर्से अपनी जान जोखिम में डाल कर आम जनता की मदद करने में लगी है वैसे सभी नर्सो के जज्बे को आज पूरा देश सलाम कर रहा है
। युवा वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी नर्से खुद की जान जोखिम में डाल कर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की इलाज करने में लगी है । उन्हें न तो अपने परिवार से दूर होने का गम है और न ही मरीजो की देखभाल करने में कोई डर । आज इंटरनेशनल नर्स डे पर हम सभी नर्से को दिल से सलाम करते है जो दिन रात एक कर कोरोना वायरस की संकट को दूर करने में डॉक्टर्स के साथ दिन रात एक कर मानवता की सच्ची सेवा में लगी है।