राजस्थान 22 अप्रैल 2020
राष्ट्रीय लेखक मंच के पटल पर पिछले एक माह से प्रत्येक दिवस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ हर दिन देश के अलग-अलग राज्य से नए प्रतिभा को लोगो के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।जो अपनी स्वरचित रचनाओं से लोगो का मनोरंजन करते है एवं लोगो को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक भी करते है ।
इस कड़ी में अब तक अल्पना आनंद निमित्ता नमन,मनीषा सकसेना, स्तुति, दीपसिखा, खुशबू, मधु, अल्पना, अश्वनी, कुंदन आनंद, नीर गोरखपुरी, केशव कौशिक, मुकेश ओझा, सालू, शादाब, गिर्राज, नेहा, श्वेता ठक्कर, सीमा, तेजवीर जैसे युवा रचनाकरो ने सहभागिता ली है और संगीतकार-श्वेता श्री, रिया सिंह, मिथला की सुर साम्रगी प्रिया चौरसिया और वहीं बाल नर्तकी अक्षिता झा अक्कू भी इस पेज के माध्यम से लोगो से रु-ब-रु हो चुकी है इस फेसबुक पेज के संस्थापक शुभम पोद्दार,सह-संस्थापक अभिषेक, गूगल बॉय “किशन” कई राज्य जिला अध्यक्ष प्रिया सिंह कवयित्री नेहा निखर पोद्दार शिवानी कुमारी, राधा माही, अभिजीत कुमार, किशन कर्ण, डिंपल शर्मा, मनीषा सकसेना, अभिजीत कुमार, मोहम्मद अयान, संजय कुमार गिरि और शाहरुख मोइन जी साहित्य के क्षेत्र में काफी उत्कृष्ट कार्य कर रहे है।