पश्चिम बंगाल 25 जनवरी 2020
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी /मो.अनवार आज़ाद।
पशिम बंगाल कोलकाता : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 123वें जयंती के अवसर पर हावड़ा के दासनगर स्थित अल्मोहन दास इंडोर स्टेडियम में ग्लोबल शोटोकान कराटे – डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विभास हाजरा (पूर्व नगर निगम परिषद् सदस्य) के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस चैंपियनशिप के चीफ ऑर्गनाइजर शिहान तारक नाथ सरदार ने सभी अतिथियों एवं राष्ट्रीय दलों को बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भारत रहा, दूसरे स्थान पर नेपाल एवं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश रहा।