रिपोर्ट: नसीम रब्बानी/अंजुम शहाब।
35 साल के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।टीम इंडिया के प्रमुख स्विंग गेंदबाजों में शुमार रहे इरफान पठान विदेशों में फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।वे अक्टूबर 2012 में ही आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे जब उन्होंने कोलंबो में टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था।उन्होंने घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम का प्रतिनिधित्व किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 2003 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।इरफान के पास गति नहीं थी लेकिन गेंद को स्विंग करने की उनकी स्वाभाविक क्षमता ने उन्हें तुरंत सफलता दिलाई।तब ऐसा लग रहा था कि भारत ने उस ऑलराउंडर को ढूंढ़ लिया है जो जगह कपिल के रिटायरमेंट के बाद से खाली थी। आखिरी बार अक्टूबर 2012 में भारत के लिए खेलने वाले पठान ने 29 टेस्ट (1105 रन और 100 विकेट) 120 वनडे (1544 रन और 173 विकेट) और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (172 रन और 28 विकेट) मैच खेले।