Breaking News

मिथिलारत्न कवि शम्भू शिखर एकबार फिर दिखेंगे दुबई के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में – मिथिला सिटी न्यूज़ 

दरभंगा 16 अक्टूबर 2019

न्यूज़ डेस्क  :  अपने हास्य कविताओं के माध्यम से पूरे विश्व में पताका लहरानेवाले मिथिला के लाल मिथिलारत्न कवि शम्भू शिखर एकबार फिर दुबई के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में काव्य-पाठ करते हुए दिखेंगे। इसबार की सबसे बड़ी बात यह है कि श्रीशिखर अकेले डेढ़ घंटे तक लोगों अपने हास्य कविताओं के जरिए आनंदित करते रहेंगे। बता दें कि आगामी 18 अक्टूबर को दुबई में ‘एक शाम शम्भू शिखर के नाम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही, मिथिला सहित पूरे देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि श्रीशिखर को देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है।

सनद हो कि, कवि शिखर मूलतया बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के सौराठ गांव के रहनेवाले हैं।इन्हें अब तक कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें, मिथिलारत्न, बिहार विभूषण, बिहार काव्य गौरव सम्मान शामिल है। आपलोग इन्हें एबीपी न्यूज़ पर लपेटे में नेताजी, आज तक पर KV सम्मेलन, जी न्यूज़, सब टीवी और इनके अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख चुके होंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Samastipur News : युवा अपने संस्कारों और संस्कृति को ना भूले,कथा प्रवाचीका शिवानी

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : देवेन्द्र कुमार महतो। समस्तीपुर ताजपुर : …