कोलकाता 01 अक्टूबर 2019
नसीम रब्बानी के साथ मो0 अनवार आज़ाद की रिपोर्ट।
पश्चिम बंगाल : पूर्व मेदिनापुर के कोलाघाट में दिनांक 29 सितम्बर 2019 को किया गया। जिसमें हावड़ा जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मजहर इकबाल (काता में गोल्ड मेडल एवं फाइट में सिल्वर ,नुरैन फातिमा (काता एवं फाइट में सिल्वर मेडल) शाइका फातिमा (काता में गोल्ड मेडल एवं फाइट में सिल्वर), मोहम्मद हुसैन (काता एवं फाइट में सिल्वर मेडल) जीते।
इसके लिए उनके कोच हैदर अली ( राजा ) और कियो जापान शोतोकान कराटे-डू एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल के चीफ टेकनीकल डाइरेक्टर रेनसी मो० कौशर और एकाडमी आफ मार्शल आर्ट के महासचिव डाक्टर एम०ए०आजाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
और उन्होने ये बताया के ये तो आगाज़ है सितारों से आगे जहां और भी है।