ग्वालियर 28 अगस्त 2019
रिपोर्ट : नसीम रब्बानी।
ग्वालियर (मध्यप्रदेश) एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिमत कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जकी उर रहमान खाँन ने संगठन के साथीयो के साथ ज्ञापन देकर माँग की है, कि मोहर्रम और गणेश जी का त्योहार साथ साथ होने के कारण आम रास्ते पर ताजियो और गणेश प्रतिमाओं के पण्डाल छोटे लगवाये जाये। जिस से की रास्ता अवरुद्ध नही हो । रोड पर क्रास झालर लगाने से रोका जाये, नाल साहव की सवारी के समय पुलिस बल तैनात किया जाये । ताजिया विसर्जन के समय तैराक मनमाने रूपये नही ले ।कम्पिटीशन मे डी.जे.तुरक धीमी आवाज मे बजाई जाए तथा 10 बजे के बाद नही बजाई जाए । ताजिया विसर्जन के दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
एस.पी. नवनीत भसीन ने सुझावों के अनुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया । ज्ञापन देते समय मो.इदरीस,सरीफ शाह,हबीब खाँन , अव्दुल नईम,इमरान खान,लियाकत,आविद खाँन , शायर खाँन ,पप्पू शाह, जुवेद,जुनेद खाँन, आदि लोग मौजूद थे ।