समस्तीपुर 13 अगस्त 2019
रिपोर्ट : देवेन्द्र महतो ।
मोरवा/समस्तीपुर : मोरवा प्रखण्ड के बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ के बैनर तले मंगलवार के दिन मोरवा प्रखण्ड , अंचल एवं आरटीपीएस के सभी कर्मी गौड़ीशंकर के अध्यक्षता में आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया । बिदित हो कि 31 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्व द्वारा मोरवा ब्लॉक के अंचल कार्यालय एवं आरटीपीएस कार्यालय में घुस कर कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। कर्मियों द्वारा घटना से सम्बंधित लिखित जानकारी स्थानीय थाना को को दी गयी थी । थाना में कांड संख्या 228/19 दर्ज की गई जिसमें मोरवा निवासी अवधेश शर्मा एवं उनके आठ-दस सहयोगियों को आरोपित किया गया था और अविलम्ब गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज मंगलवार को मोरवा प्रखण्ड परिसर में सभी कर्मी धरना पर बैठ गए और अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा है कि अगर 13 अगस्त से 17 अगस्त तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अगर नही होती है , तो सभी कर्मी 19 अगस्त को अपना योगदान अनुमंडल कार्यालय में करने को बाध्य होंगे। मौके पर अजिताभ रमण आजाद , मिथिलेश रजक , शिवशंकर महतो ,आदर्श कुमार गौरव , रहगुविर दस , पवन कुमार दास , अमरजीत कुमार , रणधीर कुमार ,जितेंद्र कुमार , रौशन कुमार ,मो सद्दाम , खुशबू कुमारी , चंचल कुमारी , अर्पणा कुमारी , किरण कुमारी ,रंजीता कुमारी सहित मोरवा प्रखण्ड के सभी कर्मी महजूद थे।