सिवान 01 अगस्त 2019
सिवान/जीरादेई : प्रखण्ड के मैरवा थाने के अंतर्गत करछुई स्टेशन के समीप एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवती की पहचान नही हो पाई है जिसकी उम्र लगभग 18 से 19 साल हो सकता है। सुबह ग्रामीणों ने पटरी पर कटा शव देखकर मैरवा थाने के पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह ने पहुचकर शव को पटरी से हटाने में प्रशासन का मदद किये।तथा सिवान रेलवे पुलिस ने शव को सदर हॉस्पिटल सिवान ले गई।
युवती की पहचान अभी नही हो पाई है लेकिन आस पास के क्षेत्रों के लोग हत्या या फिर आत्महत्या के विषय मे कई प्रकार के कयास लगा रहें है।