कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समस्तीपुर के लक्ष्मण कुमार को मिलेगा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी सम्मान

दिल्ली 18 मई 2019

रिपोर्ट : राजेश झा ।

दिल्ली : कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समस्तीपुर के “लक्ष्मण कुमार ” को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी सम्मान से  25 मई 2019 को गुरु ग्राम हरियाणा में गोल्डन ऐरा इवेन्ट्स एवं हयूमानिट पाटर्नर नेशनल ह्युमन वेलफ़ेयर काउन्सिल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान समारोह के जूरी सदस्य गुंजन मेहता, सीमा गुप्ता, सीमा शर्मा, पुष्कर मेहता एवं कुंदन कुमार है… इस से पहले लीचीपुरम् उत्सव चम्पारण से श्रेष्ठ नृत्य सम्मान, संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कला पर्व, बिहार कला दिवस, कला संवाद , समस्तीपुर मंडल, ई०सी०आर० दानापुर, जिला प्रशासन के द्वारा प्रमाण पत्र पाकर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) को दिया गया मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

🔊 Listen to this मिथिला सिटी न्यूज़ रिपोर्ट : राजेश झा। समस्तीपुर (बिहार) : पंचायत …